शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

जाम का झाम: मसकनवा चौराहे पर जाम के चलते आमजन परेशान, एक होमगार्ड के सहारे सुरक्षा

 मसकनवा (गोण्डा). मसकनवा मुख्य चौराहे पर शुक्रवार को घंटों जाम लगा रहा. अधिकतर लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं करते दिखे. भारी के कारण चारों ओर से रास्ता बंद रहा. मसकनवा चौराहे की सुरक्षा की जिम्मेदारी होमगार्ड के सहारे रहती है. कस्बे में आए दिन जाम लग जाता है. लोग इस जाम में फंसे रहते हैं. बड़े वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालने के लिए प्रबंध नहीं किया जा रहा है.
बता दें, मुख्य चौराहा होने के कारण बभनान, डुमरियागंज, इटवा, बढ़नी, अयोध्या और मनकापुर हर तरफ से वाहनों के आवागमन का दबाव रहता है. मसकनवा कस्बे के मुख्य चौराहे से मनकापुर बभनान चौराचौकी और अयोध्या के लिए जाने का मुख्य मार्ग है. चौराहे के थोड़ी दूर पर ही रेलवे क्रासिंग का गेट होने से भी जाम लगने में सहायक हो जाता है. अक्सर ट्रेनों के आने-जाने के कारण गेट बंद रहता है. दोहरी लाइन होने के कारण कभी-कभी तीन से चार ट्रेनों के क्रास होने पर ही गेट खुलता है, जिससे वाहनों की लंबी कतार चौराहे के दूसरी छोर तक लग जाती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पटरियों पर दुकान लगाने वाले और ठेला वाले कोढ़ में खाज का काम करते है. फल वाले भी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं, चिक मंडी और मनकापुर मार्ग की दोनों पटरियों पर व्यापारियों का कब्जा रहता है. चाट, खोमचे, फल और सब्जी वाले ठेलों की दुकाने सरेआम सड़क पर लगती है. पुलिस मौन रहती है, चौराहे से मात्र चार सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मसकनवा स्थित है. फिर भी मुख्य चौराहे पर कभी कभी आरक्षी तैनात रहते हैं. केवल होमगार्ड के सहारे चौराहे की व्यवस्था की जिम्मेदारी रहती है. जब काफी लम्बा जाम लग जाता है. तब पुलिस सक्रिय होती हैं, जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और प्रशासन मौन है.

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

छपिया मंदिर में कोरोना के साये में मना भगवान राम का जन्मोत्सव, चढ़ा छप्पनभोग

छपिया-गोण्डा। स्वामी नारायण मंदिर छपिया में भगवान राम का जन्मोत्सव और घनश्याम महराज का अन्न कूट  भोग लगाया गया। हरिभक्तों ने छप्पन प्रकार का व्यंजन बनाकर भोग लगाया। भगवान घनश्याम महराज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महंत स्वामी देव प्रकाश स्वामी, गुरु स्वामी जगत प्रकाश स्वामी और कोठरी विष्णु स्वामी और ने पूजन कराया कराया ।12 बजे जन्म हुआ। मुख्य यजमान विनोद भाई नाग जी भाई ठक्कर, महंत स्वामी, गुरू स्वामी ने भगवान का महाभिषेक किया। गुरू जगत प्रकाश स्वामी ने भव्य दिव्य आरती की। मसकनवा कस्बे के राम जानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया गया।मंदिर के महंत स्वामी देव प्रकाश जी महराज ने बताया कि भगवान राम ने विश्व कल्याण के लिए अवतार लिया था। राक्षसी शक्तियों का नाश कर मानवता की रक्षा की थी। महंत स्वामी ने लोगों से मास्क लगाने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश हित और जनहित के लिए जरूरी है।भगवान शीघ्र ही सारी परेशानियों को दूर करेगें।कोठरी विष्णु स्वामी,भक्ति स्वामी, हरि दर्शन स्वामी, सागर भगत, जीतू भगत, भूपत भगत, जनमंगल भगत, हितेश भगत, किशोर भगत,घनश्याम भगत,आनंद स्वामी,किशोर भगत,पूरन चन्द्र गुप्त,नीरजगुप्ता,संजय,अनघ,
अतुल गुप्त, कृष्ण कुमार, मोहित रहे।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

Gonda: मोरंग लदे ट्रक की चपेट में आने से सगे भाई बहन की दबकर मौके पर ही मौत

मसकनवा-गोण्डा। मोरंग लदे ट्रक की चपेट में आने से सगे भाई बहन की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कस्बा वासियों के घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एस ओ राकेश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी अरुण रॉय  मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। 
मंगलवार की शांम फूटेन्दर सिंह 23 वर्ष अपनी बहन अंजू सिंह पुत्री वीरेंद्र सिंह अपने चचेरे भाई धीरेन्द्र सिंह मनसुखपुर के साथ मोटर साइकिल से गांव से मसकनवा बाजार खरीदारी करने आ रहे थे। मसकनवा से गौराचौकी की तरफ से मोरंग लदी ट्रक जा रही थी। इसी बीच बायें साइड से बेगनॉर कार के ड्राइवर के गेट खोलने से दोनों टकराकर ट्रक के नीचे आ गये। जिससें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना होते ही कस्बे में अफरा तफरी का माहौल हो गया। भगदड़ मच गई। एस ओ राकेश कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की तहरीर धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस में दी है। एस ओ ने बताया कि ट्रक और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। मसकनवा कस्बे में बढ़ रहे अतिक्रमण और पटरी की कब्जेदारी के कारण बड़ा हादसा हुआ।

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

मसकनवा में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह


मसकनवा (गोण्डा). छपिया क्षेत्र में पंचायत चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सकुशल संपन्न हो गया. कोरोना, खेती किसानी, लू और तेज धूप के  कारण  मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत हमेशा के मुकाबले कम रहा. बच्चों को गोद में लेकर महिलाएं लाइन में लगी रहीं.
बता दें, प्राथमिक विद्यालय रानीजोत, खालेगांव, नरैचा, खपरीपारा, भवाजीतपुर, अगया, धानेपुर वासुदेवपुर ग्रंट और पटखौली में मतदाताओं की भीड़ लगी रही. लोग बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. वहीं रानीजोत निवासी 85 साल की विद्या देवी, 120 साल की विद्यावती और 92 साल की सवारी देवी ने मतदान किया. मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.

एसडीएम हीरालाल, सीओ ओमपाल और तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान छपिया एरिया में मतदान के दौरान भ्रमण करते नजर आए. एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया, क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दो सेक्शन पीएससी- 18, एसआई, क्लेस्टर और मोबाइल की 20 टीमें, चौकी प्रभारी अरूण कुमार राय और राजकुमार सिंह की टीम, दो जोनल मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और लगभग 650 आरक्षी, 50 से अधिक महिला आरक्षी बहराइच और श्रावस्ती से आए पुलिस के जवान तैनात रहे. आरओ अभिषेक वर्मा और वीडीओ जगदीश प्रसाद यादव ने बताया, मतदान के बाद बक्सा मां गायत्री रामसुख पांडेय पीजी कालेज मसकनवा में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जमा हुआ

रविवार, 18 अप्रैल 2021

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान


मसकनवा-गोण्डा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कल यानी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होना है.
बता दें, गोण्डा के 16 विकास खंडों में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. विकास खंड छपिया में 12 न्याय पंयायत में 87 ग्राम पंयायतों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल, पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी अपने-अपने बूथों पर मतदान करवाने के लिए रवाना हो चुके हैं. पोलिंग पार्टियां अपने साथ ड्यूटी कार्ड, मतपेटी, बैलेट पेपर और मतदान सामग्री रिसीव कर चुके हैं. पोलिंग पार्टियों की रवानगी इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है. साथ ही साथ कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड- 19 प्रोटोकाल का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी व मतदान अधिकारी बूथों पर नजर बनाए हुए हैं.

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर थाना छपिया क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण, कोरोना गाइडलाइन पालन के साथ चुनाव कराने के निर्देश


मसकनवा:गोंडा. जिले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना छपिया का औचक निरीक्षण किया, जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. साथ ही पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाने पर मौजूद पुलिस बल और ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर थानाध्यक्ष को परिसर में साफ-सफाई रखने और सेनेटाइजिंग कराने के निर्देश दिए. उसके बाद पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के संबंध में बताया.


पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने और किसी भी असामान्य गतिविधि व असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए कहा, जिससे समय रहते पुलिस द्वारा आवश्यक प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

वही पुलिस अधीक्षक ने छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में सीओ मनकापुर, व थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह व चौकी 

प्रभारी अरुण राय, भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त और पंचायत चुनाव के लिए बने मां गायत्री रामसुख महाविद्यालय स्ट्रांग रूम सेंटर का भी निरीक्षण किया।

गोण्डा: पीपल का पेड़ गिरने से मां और बेटी गंभीर घायल, लाखों के नुकसान से आहत परिजनों ने की मुआवजे की मांग


मसकनवा (गोण्डा). विकास खण्ड छपिया के ग्राम पंचायत नरैचा के (छोटा नरैचा) मजरे में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक घर पर करीब 100 साल पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है. साथ ही मां और बेटी घायल भी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन मंगलवार दोपहर एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक एक घर पर गिर गया. पेड़ गिरने के दौरान घर की मालकिन निर्मला देवी, निर्मला की जेठानी और 16 साल के बेटी संजना टिन शेड के बने घर में लेटी हुई थी. कि अचानक पेड़ भरा-भराकर घर के ऊपर गिर गया.
हालांकि, इस दौरान घर में मौजूद लोग वहां से निकलने की कोशिश किए, लेकिन नहीं निकल सके और पेड़ के घर के ऊपर गिरने से वे लोग उसके नीचे दब गए. टीन शेड के अंदर दबने से मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
बता दें, घर में रखे हुए खाने के सामान और कपड़े खराब हो गए. लाखों के नुकसान से आहत परिजनों ने और प्रशासन से मदद की गुहार है. साथ ही कहा, एक ही घर हमारे रहने का ठिकाना था, वो भी बर्बाद हो गया. ऐसे में प्रशासन और सरकार से मांग है, हमें मुआवजा दिया जाए.

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

प्रत्याशियों ने ब्लाक मुख्यालय पर दाख़िल किया अपना नामांकन, जाँच आज

छपिया-गोण्डा।त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। विकास खंड में प्रधान पद के लिए 87, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 95, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1077 पदों के लिए चुनाव होना है। जिसमें प्रधान पद के लिए 1011, बीडीसी के लिए 591, सदस्य के लिए 1058, पर्चे बेचे गए। जिसमें दो दिनों में प्रधान पद के लिए 793, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 485 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 681 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। आरओ अभिषेक वर्मा और बीडीओ जगदीश प्रसाद यादव ने बताया की शुक्रवार एवं शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि किसी प्रत्याशी के नामांकन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी पाई जाती है।
 तो प्रत्याशियों को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विकास खंड मुख्यालय पर बने न्याय पंचायत वार काउंटर पर त्रुटि को सुधार कर सकता है।कुल 12 काउंटर बनाये गये हैं। एस डी एम हीरा लाल और सी ओ संजय तलवार ने परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जोनल मजिस्ट्रेट फुरकान उल्लाह,एस ओ राकेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मसकनवा अरुण कुमार राय, राजकुमार सिंह, डोरीलाल गंगवार, अरूण गौतम, ए डी ओ पंचायत नंद कुमार, इंदल प्रसाद, लेखाकार पंचलाल, विजय भारती और अंकित कुमार रहे।

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने दिया धरना

गोंडा: किसान विरोधी, श्रमिक विरोधी लेबर कोड अध्यादेश वापस लिये जाने की मांग को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में उप श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता कामरेड मीनाक्षी खरे, कामरेड विनीत तिवारी, कामरेड दाया व संचालन कामरेड   खगेन्द्र जनवादी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान सरकार पूरी तरह से मजदूर व किसान विरोधी सरकार है। सरकार के गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। कामरेड ईश्वरशरण शुक्ला ने कहा की सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर,किसान, छात्र नौजवान सहित सभी लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। धरने को कामरेड सुरेश कनोजिया, कामरेड तपसीराम, प्रदीप कुमार आदि ने सम्बोधित किया।इस दौरान मजदूर किसान विरोधी बिलों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने के उपरांत उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल रचना केसरवानी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। दिए गए मांग पत्र में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश तत्काल वापस लिए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिये जाने, श्रमिक विरोधी लेबर कोड अध्यादेश वापस लिये जाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुविधा को सार्वभौमिक किये जाने, विद्युत अमेंडमेंट बिल 2020 एवं विद्युत वितरण के निजीकरण हेतु लाए गए स्टैंडर्ड बीडिंग डॉक्यूमेंट को निरस्त किए जाने,श्रम विरोधी कानूनों में हुए संशोधनों को वापस लिये जाने, सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने, ठेका मजदूरों संविदा निविदा आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे सभी मजदूरों को स्थाई मजदूरों की भाँति न्यूनतम वेतनमान, फंड बोनस आदि दिए जाने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में बेचना बंद किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है। इस अवसर पर कामरेड रामकृपाल यादव, कृष्णकांत धर द्विवेदी , गिरिजा वती मौर्या, रामगोविंद मिश्रा, स्वामीनाथ, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, प्रेमा, चंद्रेश कुमार,शैल कुमारी, राजकुमार,सावित्री,पूनम देवी, गुड़िया, रामबचन, नीलम, ज्ञानमती,प्रदीप बाल्मीकि, बरसाती सहित भारी संख्या में किसान मजदूर मौजूद रहे। धरने में एटक, सीआईटीयू, पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, भवन निर्माण विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...