मंगलवार, 23 मार्च 2021
शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ, रोजगार दो के नारे के साथ श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
बभनजोत/खोड़ारे (गोंडा) शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ, रोजगार दो के नारे के साथ श्रधांजलि सभा का आयोजन भानपुर गौराचौकी में किया गया।सभा की अध्यक्षता किसान, मजदूर व नौजवान संगठनों के पदाधिकारी कामरेड अब्दुल गनी, सुनील गौड़, कामरेड गामा व संचालन उप्र खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक खगेन्द्र जनवादी ने किया।श्रधांजलि सभा में उपस्थिति लोगों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे के नारे लगाये। श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की आज देश में जिस तरीके से किसानों मजदूरों का शोषण हो रहा है।शिक्षा के बाजारीकरण को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। पढ़े लिखे नौजवान तेजी से बेरोजगार हो रहे हैं।ये शहीदों के सपनों का भारत नही है। आज सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां तेजी से लागू कर रही है। कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण करने के लिये मजदूरों किसानों, छात्रों नौजवानों सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग को एकजुट होना होगा।किसान सभा के जिला संयोजक राजीव कुमार ने कहा की जब तक देश का किसान मजदूर और आम जनमानस खुशहाल नही होगा तब तक शहीदों का सपना साकार नही होगा।उन्होंने कहा की किसान और मजदूर विरोधी कानून को लागू करके सरकार ने किसानों मजदूरों सहित आम जनमानस के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा की शहीद भगत सिंह ने कहा था की आजादी मिलने के बाद आम आदमी के हालात में कोई बदलाव नही होगा।उन्होंने देश आजाद होने के बाद देश में सांप्रदायिकता, जातिवाद, अलगाववाद बढ़ने का खतरा उसी समय महसूस किया था।दीपक जनवादी ने बेरोजगारी शिक्षा के बाजारीकरण देश में बढ़ रहे सांप्रदायिकता, जातिवाद के खिलाफ संघर्ष कर शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। श्रद्धांजलि सभा का समापन करते हुये कामरेड अब्दुल गनी ने शहीदों के विचारों जन जन तक पहुंचाने की अपील की। आयोजन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उप्र खेत मजदूर यूनियन,भारत की जनवादी नौजवान सभा, किसान सभा व सीआईटीयू के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। मोहर्रम अली, अब्दुल गनी उर्फ मन्ने भाई, दुर्गा सिंह पटेल, सैयद शहजाद हुसैन, लवकुश वर्मा,अंकित कुमार, शहजाद अली, सतीश वर्मा, खुर्शीद आलम, रोहन जयसवाल, अनवर अली, जानकी देवी अशफाक आलम, मैराज शेख, दीपक जनवादी, अनिल कुमार विजय कुमार वर्मा मोहम्मद अतहर अनवर अली त्रिभुवन सोमई सहित भारी संख्या में छात्र नौजवान, मजदूर किसान संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
सोमवार, 15 मार्च 2021
पंचायत चुनाव को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पदाधिकारियों ने की बैठक
खोड़ारे/ बभनजोत (गोंडा) आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी )ब्रांच कमेटी गौराचौकी की एक बैठक व प्रशिक्षण शिविर भानपुर कैम्प कार्यालय पर किया गया बैठक की अध्यक्षता माकपा जिला कमेटी सदस्य कामरेड मोहर्रम अली व संचालन कामरेड आशीष सिंह ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मण्डल सदस्य कॉमरेड खगेंद्र जनवादी ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनवादी विचारधारा के प्रत्यशियों का पार्टी व जनसंगठन समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान मजदूर छात्र, नौजवान, सहित हर तबका परेशान हैं। पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी से हो रही मूल्य वृद्धि के चलते तेजी से बढ़ रही महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन यापन कठिन हो रहा है। देश व प्रदेश मे साम्प्रदायिकता,जातिवाद का बोलबाला हैं।अल्पसंख्यको,महिलाओं, दलितों पर हमले तेजी से बढ़ रहें हैं जिससे निपटने के लिए समाज के छात्र ,नौजवान, मजदूर, किसान,महिलाओं व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को एक जुट होना पड़ेगा ।बैठक में आगामी 23 मार्च शहीदे आजम भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरु का शहादत दिवस गौरचौकी के भानपुर स्थिति कैम्प कार्यलय पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में कॉमरेड अब्दुल गनी उर्फ मन्ने भाई, श्री राम,मोहम्मद शादाब, मोहम्मद शाबिर, नफीस ,जानकी वर्मा,शफ़ीक़,एजाज खान,हबीब,राशिद जमाल,खुर्शीद आलम,मोहम्मद ख़ालिद, राम अचल ,अनवर अली आदि उपस्थित रहें।
रविवार, 14 मार्च 2021
15 - 18 मार्च, अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाने का सीआईटीयू ने किया आवाहन
गोंडा: केन्द्रीय श्रम संगठनों के आवाहन व संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन व निजीकरण, निगमीकरण के खिलाफ अखिल 15 मार्च भारतीय विरोध दिवस को
बैंक ,आम बीमा और जीवन बीमा की हड़ताल का सीआईटीयू समर्थन करेगी।सीआईटीयू के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने जारी प्रेस नोट में बताया की केन्द्र सरकार के निजीकरण व निगमीकरण की नीति के खिलाफ दस केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मंच ने 15 - 18 मार्च अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाने का आवाहन किया है। किसानों के संयुक्त मंच ‘‘ संयुक्त किसान मोर्चा ’’ ने इस विरोध दिवस का समर्थन किया है। इस विरोध दिवस की प्रमुख माॅगो में रेलवे सहित सार्वजनिक उपक्रमों को पूॅूजीपतियों को बेचने पर रोक लगाने, तीनों कृषि कानून वापस लेने , चार श्रम संहिता रद्द करने बिजली बिल 2021 वापस लेने आदि शामिल हैं। यह दिवस गोंडा रेलवे स्टेशन के सामने मनाया जायेगा व रेलवे स्टेशन मास्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजा जायेगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में सीटू के पदाधिकारियों ने 15-16 दो दिवसीय बैंक , 17 मार्च को आम बीमा और 18 मार्च को जीवन बीमा कर्मचारियों व अधिकारियों, के हड़ताल का समर्थन किया है। सीटू के प्रान्तीय राज्य कमेटी सदस्य कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा है कि यह हडताल निजीकरण व निगमीकरण की सरकार की नीति के विरोध का हिस्सा है।
उन्होनें कहा है कि सरकार की निजीकरण ,उदारीकरण व वैश्वीकरण के नीति का मुकाबला जनपक्षीय वैकल्पिक नीति से ही किया जा सकता है। उन्होने देवीपाटन मंडल गोंडा के मजदूरों, किसानों,छात्रों,नौजवानों, महिला संगठनों से इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।
गुरुवार, 11 मार्च 2021
भांग पीने व हलुआ खाने से बीमार हुए लोगो का डीएम ने जिला अस्पताल पहुंच कर जाना हाल
आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिए दिए आदेश.
गोंडा: महाशिवरात्रि के अवसर पर तहसील सदर अंतर्गत ग्राम डंडवा कानूनगो गांव में हलुआ और भांग पी लेने से बीमार हुए 07 लोगों के जिला अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर डीएम मार्कंडेय शाही जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां पर डीएम ने चिल्ड्रन वार्ड और मेडिसिन वार्ड में भर्ती बच्चों और लोगों का हाल पूछा तथा आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम सदर को दिए हैं।
बताते चलें कि शिवरात्रि के अवसर पर तहसील सदर की ग्राम पंचायत डंडवा कानूनगो में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमे गांव के ही गोलू यादव पुत्र रामदीन उम्र 15 वर्ष, रमेश जायसवाल पुत्र सुखलाल उम्र 22 वर्ष, अवधेश पुत्र राम किशोर उम्र 19 वर्ष, शरद गुप्ता पुत्र मंगली प्रसाद उम्र 14 वर्ष, बादल पुत्र लालबाबू यादव उम्र 11 वर्ष, साजन वर्मा पुत्र गांधी वर्मा उम्र 20 वर्ष तथा राजू यादव पुत्र करिया यादव उम्र 22 वर्ष, हलुआ खाने और भांग पीने से बेहोश हो गए। सूचना पर तत्काल एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों व उनके परिजनों से बात की तथा घटना के बारे में जानकारी ली। सभी भर्ती लोगों की हालत में सुधार पाया गया है।
इसके बाद डीएम ने वार्डो का निरीक्षण किया तो मरीजों के बेड्स की चादरें गंदी तथा वार्ड गंदे मिले। जिस पर नाराज डीएम ने सफाई एवं धुलाई का कार्य कर रही फर्मों के भुगतान में कटौती करने के आदेश प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर घनश्याम को दिए हैं। अस्पताल में डीएम ने मरीज भगवती प्रसाद, किन्ने, निजामुद्दीन से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी पूछा।
इस दौरान सीएमओ डॉ अजय सिंह गौतम, प्रमुख अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ला मौजूद रहे।
पाँच दिवसीय रूद्र महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
भोपतपुर-गोण्डा: छपिया क्षेत्र मसकनवा गौराचौकी मार्ग पर तेजपुर में गुरुवार को पाँच दिवसीय रूद्र महायज्ञ व श्री मद भागवत कथा शुभारंभ से पहले गाजे बाजे के साथ सिंगार घाट पुल विसुही नदी से जल भर कर कलश यात्रा निकाली गई। नए परिधानों में सुसज्जित सैकड़ों महिलाएं व पुरूष सिर पर कलश लेकर तेजपुर, हथिनी, भोपतपुर, होते हुए तिलेश्वर नाथ मंदिर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुँची।
यज्ञ स्थल में आचार्य मोनू शास्त्री, अंकित शास्त्री, चंद्रप्रकाश शास्त्री, विशाल पांडेय, नीरज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर यज्ञमण्डप में कलश स्थापित किया व देवी देवताओं का आह्वान किया। इस मौके पर रवीन्द्र वर्मा, बब्लू तिवारी, राजमन चौबे, दीपक चौबे, दुर्गेश, दिनेश, सुखराम वर्मा, विशाल पांडेय, सहित सैकड़ों संख्या में महिलाएं पुरूष उपस्थित रहे।
बुधवार, 10 मार्च 2021
गोंडा: बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ 3 दिवसीय स्कॉउट प्रशिक्षण, बच्चों को सिखाए गए कई गुर
छपिया (गोंडा). राम सुरेमन जेआर बालिका इंटर कॉलेज असनहरा में स्कॉउट गाइड कैंप समारोह धूमधाम से बुधवार को संपन्न हुआ. सोमवार से कॉलेज में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें गोंडा से एडवांस स्कॉउट मास्टर मोहम्मद तुफैल ने बच्चों को प्रशिक्षण के दौरान ध्वजारोहण, गांठ बांधना, प्राथमिक उपचार और सैल्यूट करना आदि एक्टिविटी सिखाया.
बता दें कि, दो यूनिट के बालक और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. कैप्टन रीतू मिश्रा और स्कॉउट टीचर अभिषेक वर्मा ने बच्चों को अनुशासन में रहकर कम संसाधन में किसी की मदद और स्वयं की सुरक्षा करने के गुर सिखाया. बुधवार को स्कॉउट गाइड के तीसरे दिन विद्यालय में समापन समारोह का कार्यक्रम रखा गया. समारोह के मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी मसकनवा, अरुण कुमार राय को विद्यालय प्रबंधक जगराम वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया.
समारोह में स्कॉउट गाइड के बच्चों ने स्वागत गीत-गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मान किया. उसके बाद परेड हुआ, साथ ही स्कॉउट कैम्प के छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस मौके पर विद्यालय परिवार के वीरेंद्र वर्मा, शेषराम वर्मा, जयराम वर्मा, कृष्ण कुमार, प्रदीप वर्मा, जगदंबा प्रसाद, विद्या वर्मा और संजय वर्मा, सहित क्षेत्र के कई पत्रकार और विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
मंगलवार, 9 मार्च 2021
Gonda: नहर के किनारे घायल अवस्था में मिले व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
मसकनवा (गोण्डा). मसकनवा में बीते दो दिन पहले घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक युवक छपिया थाना क्षेत्र के धुसवा गांव का निवासी था, जिसका नाम बब्लू और इसकी उम्र 35 साल थी.
बता दें कि शनिवार शाम, बीपी महाविद्यालय नरायनपुर के समीप नहर के किनारे मृतक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना पर छपिया पुलिस और मृतक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया इलाज के लिए ले गए. जहां घायल की हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन व्यक्ति की हालात में सुधार न होने की दशा में गोण्डा से लखनऊ रेफर कर दिया था. जहां बलरामपुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार रात करीब 9 बजे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.
घायल व्यक्ति की मौत होने की बाद परिजन शव को लेकर घर लेकर आए. चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया, मृतक के पत्नी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार, 8 मार्च 2021
बहुजन समाज पार्टी ने तिलकराम भारती को देवीपाटन मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया
मसकनवा गोण्डा - बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा बसपा नेता तिलकराम भारती को देवीपाटन मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कनोजिया, शशि आनंद गौतम, जगदीश पटेल, राम कुमार भारती, गंगाराम भारती, अमर सिंह पटेल, रोहित भारती सदस्य जिला पंचायत, मोइज अख्तर, राम बरन सोनकर, कृष्ण मुरारी मौर्य, शिव कुमार विश्वकर्मा, नूर आलम, आदि लोगो ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाइयाँ दी।
मुख्य सेक्टर प्रभारी तिलक राम भारती बताया कि पार्टी ने जो हमको जिम्मेदारी दी है। उसे मजबूती के साथ हर संभव प्रयास करेंगे। पार्टी के एक सच्चे सेवक की तरह सेवा करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। वही कार्यकताओं ने कहा कि नए मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी ये हमेशा पार्टी के प्रति सच्चे सिपाही के रूप कार्य करते रहे है।
थाना छपिया में शांति बैठक सम्पन्न
मसकनवा-गोण्डा: रविवार को छपिया थाना परिसर में आगामी त्यौहार होली व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व कस्बे के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपस्थितियों लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें यदि किसी शरारती या उपद्रवी तत्व के द्वारा शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जायेगा तो उस व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वह व्यक्ति कितना ही बड़ा रसूखदार व ऊंची पहुंच वाला क्यों ना हो। होली का त्यौहार खतरनाक केमिकल युक्त रंगों से ना मना कर अबीर और गुलाल से मनाये यदि अस्वस्थ व्यक्तियों या समुदाय विशेष के लोगो द्वारा रंग व गुलाल लगाने से मना किया जाये तो उनके साथ जोर जबरदस्ती ना करें। थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब न बिकने पाए। प्रभारी निरीक्षक नें बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए होली त्यौहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर हल्का प्रभारी सहित स्वयं के सीयूजी नंबर पर सूचित करने की अपील की। इस अवसर पर ब्लाक क्षेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों के साथ सभी हलकों के उपनिरीक्षक गण, महिला व पुरुष आरक्षीगण मौजूद रहे।
सोमवार, 1 मार्च 2021
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने की बैठक
बभनजोत- गोंडा:भारत की कम्युनिस्ट पार्टी( मार्क्सवादी) की एक बैठक सोमवार को गौराचौकी स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान,सदस्यों का नवीनीकरण, 23 मार्च शहीद दिवस की तैयारी सहित अन्य आंदोलनों पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजीव कुमार ने कहा की वर्तमान सरकार में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों का शोषण चरम पर है।वही देश में सांप्रदायिकता तेजी से बढ़ रही है तथा दलितों अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में बढ़ोतरी हो रही है। जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेंद्र जनवादी ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना पड़ेगा।
कामरेड आशीष सिंह ने कहा कि इस समय नौजवानों के सामने रोजगार न मिलना व शिक्षा का निजीकरण सबसे बड़ा मुद्दा है।सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती ना करके संविदा वह आउटसोर्सिंग कर्मियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। बैठक में कोलही गरीब गांव के तीन दर्जन लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई। जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार ने नए सदस्यों को पार्टी के सिद्धांत कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में आगामी 13 मार्च को गौराचौकी कैंप कार्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निर्णय लिया गया।प्रशिक्षण शिविर में छपिया व बभनजोत ब्लॉक के कामरेड शामिल होंगे। बैठक में आगामी 23 मार्च शहीद दिवस की तैयारी पर चर्चा की गई।
इस मौके पर कामरेड अब्दुल गनी, मोहम्मद साबिर, नौशाद अहमद, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शादाब,सईद वासिफ,मोहम्मद असलम, मुस्ताक अहमद, एजाज अहमद, मोहम्मद यूनुस, सलाहुद्दीन,मोहम्मद खालिद, रज्जब अली, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अजहर,अजमल, आसिम, महताब आलम, जमीरउद्दीन,इंतिजार अहमद, सहित भारी संख्या में पार्टी के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन
अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...
-
मसकनवा-गोण्डा। चुनावी रंजिश एंव आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल। मारपीट में घायल व्यक्ति...
-
मसकनवा (गोण्डा) . कोरोना से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दे...
-
मसकनवा- गोण्डा। छपिया ब्लाक के प्रमुख नीलू पासवान के 70 वर्षीय पिता वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर पासवान का गुरुवार सुबह 8 बजे पैतृक गांव औरातो...