बुधवार, 24 अगस्त 2022

के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर रिलीज, 3 सितंबर से दिखाई जाएंगी देश-दुनिया की फिल्में

इटावा: महान फिल्म निर्देशक के. आसिफ की स्मृति में आयोजित होने वाले छठवें चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इटावा जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब भवन में इसे आयोजन समिति ने जारी कर दिया गया। फिल्म फेस्टिवल के छठे वर्ष की थीम चंबल में सिनेमा और पर्यटन को रखा गया है।

पोस्टर जारी करते हुए राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामपाल सिंह ने कहा कि अगले माह 3 और 4 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश और दुनिया की मशहूर फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस दौरान देश भर से आए तमाम दिग्गज फिल्मकार और सिनेप्रेमी मौजूद रहेंगे। 

 वरिष्ठ लेखक प्रोफेसर डॉ. रमाकांत राय ने कहा कि चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की थीम इस बार सिनेमा और टूरिज्म को रखा गया है। चंबल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस बार भी के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व के फिल्मकारों और सिने-प्रेमियों के बीच एक सेतु बनेगा। चंबल की स्थानीय जगहों को लोकप्रिय बनाना है तो फिल्मों की शूटिंग को आसान बनाना होगा, तभी विलेज टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकेगा। 


चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना जोर देते हुए कहा कि सिनेमा और पर्यटन में तालमेल बनाने के लिए सभी को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हमें इन पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सिनेमा जैसे सशक्त माध्यम की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहिए। यहाँ के प्राकृतिक आकर्षण वाले स्थलों, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने का मौका मिल सकेगा। जिससे स्थानीय, अंतरराज्यीय, अंतरराष्ट्रीय पर्यटक चंबल की सैर को आकर्षित होंगे। यहां के सुंदर स्थलों, संस्कृतियों, परंपराओं, जन जीवन को सिनेमा जैसे रचनात्मक और शक्तिशाली माध्यम के रूप में वैश्विक दर्शकों तक पहुंचें, यही चाहत है। 


 


के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चंबल परिवार से जुड़े चन्द्रोदय सिंह चौहान ने कहा कि 3 सितंबर को उद्घाटन सत्र के बाद दो दिवसीय आयोजन में फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग, रंगोली कंपटीशन, फिल्म मेकिंग वर्कशाप, फिल्म प्रदर्शन और विमर्श सत्र होंगे।


प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने कहा कि सदियों से उपेक्षित बागियों की शरणस्थली चंबल घाटी के खूबसूरत बीहड़ फिल्मकारों की पहली पंसद रहे है। इन बीहड़ों में चंबल, बीहड़, बागी पृष्ठभूमि पर सैकड़ों फिल्में बन चुकी हैं। एक दौर ऐसा भी आया जब देश में बनने वाली हर चौथी फिल्म की कहानी या लोकेशन चंबल घाटी रही है। इसी वजह से चंबल घाटी को ‘फिल्मलैंड’ भी कहा जाता है। 


खूबसूरत लोकेशनः चंबल घाटी में कई प्राकृतिक लोकेशन बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक हैं जो फिल्मी पर्दे पर जान डाल देने के लिए काफी है। पांच नदियों के संगम स्थल पंचनदा की नैसर्गिक सुंदरता विदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को भी मात देती है। चांदी की तरफ चमकते रेतीले मैदान, अंगड़ाई लेते घड़ियाल, करतब दिखाती डाल्फिने, कल-कल बहने की मधुर तरंग, प्राचीर किले और मंदिर, सिहरन पैदा करते भरखे, कलरव करते नभचर सिनेमाई पर्दे पर जान फूंकने के लिए काफी हैं। प्रकृति से वरदान मिली इन धरोहरों को आज ना केवल सुरक्षित रखने की जरूरत है बल्कि उसको लोकप्रिय भी बनाना हमार फर्ज है। अगर चंबल घाटी में वैश्विक पर्यटन को आकाश मिलता है तो विकास के नये आयामों का सृजन होगा। साथ ही रोजगार की नई-नई संभावनाओं के द्वार खुल सकेंगे।


 


घाटी में बने फिल्म सिटीः इन सबके बावजूद चंबल घाटी में फिल्मसिटी आज तक नहीं बन सकी। पीले सोने यानी सरसों की नैसर्गिक सुंदरता कश्मीर की वादियों को कई मायनों पर टक्कर देती है। इस लिहाज से चंबल का कोई सानी नहीं है। प्राकृतिक तौर पर बेहद आंनदमयी चंबल घाटी को फिल्मलैंड के रूप मे स्थापित कर नये फिल्मकारों के लिए एक नया रास्ता खोला जा सकता है। अगर फिल्मसिटी चंबल घाटी में बन जाती है तो फिल्मकारों को शूटिंग के लिहाज से बहुत ही उपयोगी होगी क्योंकि यहाँ की वादियाँ बहुत ही सुकूनदेह हैं। चंबल फाउंडेशन लंबे अरसे से यहाँ फिल्म सिटी बनाने की मुहिम चला रहा है साथ ही के. असिफ पर डॉ. टिकट जारी करने और उन्हें पद्म विभूषण देने की मांग करता रहा है।


 


चंबल घाटी में बने फिल्म स्कूलः मुगले आजम जैसी यादगार फिल्म बनाकर विश्व सिनेमा में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले इटावा में जन्मे महान फिल्म निर्देशक के. आसिफ के नाम से फिल्म स्कूल की स्थापना हमारी वर्षों पहले से मांग रही। क्योंकि पुणे और कोलकाता के बाद पूरे उत्तर भारत में सरकारी सिनेमा स्कूल नहीं है। लिहाजा बगैर देर किये पश्चिम और पूरब को जोड़ने के लिए चंबल में सिनेमा स्कूल बनाया जाना निहायत जरूरी है ताकि यहां से हर वर्ष के. आसिफ की विरासत को आगे बढ़ाने वाले फिल्मकार पढ़कर निकलें।


इस अवसर पर चंबल इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति से जुड़े खान अजहर फैयाज, प्रेस क्लब इटावा महामंत्री विशुन चौधरी,डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार ने भी अपनी बात रखी। 

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

सीएम सिटी में सात लाख रकम की सेंधमारी सात दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

> 12-13 अगस्त की रात जंगल धुषण स्थित सुशांत सिटी में चोरों ने सात लाख नगदी सहित जेवरात की, कि थी चोरी

> सीसी कैमरे में कैद है चोर, पुलिस संदिग्ध से कर रही है पूछताछ, आरोपी कालोनी में टेलीफोन से भी किये है फोन पर बात

                                                            Photo: Shivakar Giri

Gorakhpur: जंगल धूषण स्थित सुशांत सिटी में मकान बनवाकर रह रहे रविन्द्र गिरि के घर हुई तीन लाख पचास हजार नगदी सहित करीब  सात लाख की चोरी घटना में सात दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं पुलिस को कालोनीवासियों ने सीसी फुटेज समेत कई संदिग्ध जानकारियां शेयर किए है.

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रविंदर गिरि परिवार समेत अपने पैतृक गांव ग्राम मझाउवा, तहसील तमकुहीराज, कुशीनगर गए हुए थे, इस दौरान 12- 13 अगस्त की रात चोरों ने उनके घर खंगाल ले गए. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने 13 अगस्त को थाना पिपराइच में एफआईआर दर्ज कराया है, कालोनीवासीयो ने बताया कि घटना की सीसी कैमरे की फुटेज पुलिस को मुहैया कराया गया है, जिसमे तीन आरोपी दिख रहे है जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी टेलीफोन पर भी बात करते दिख रहे है, उन्होंने बताया कि फुटेज देखने के बाद दो आरोपियों की पहचान हो चुकी है जो अभी घर से फरार चल रहे है. पुलिस अलग अलग कई एंगल से जांच कर रही है, तमाम तरीका आजमाने के बाद भी अभी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है.

बुधवार, 17 अगस्त 2022

कम्हरिया घाट पुल का आज सीएम करेंगे उद्घाटन

अम्बेडकरनगर। 193 करोड़ की लागत से बने 1412 मीटर लंबे पुल पर गुरूवार से शुरू होगा आवागमन, आलापुर तहसील क्षेत्र के सरयू नदी पर बने पुल का आज CM योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन, गोरखपुर जनपद की सीमा में गुरूवार दोपहर बाद करेंगे उद्घाटन, गोरखपुर-अम्बेडकरनगर जनपद को जोड़ता है कम्हरिया घाट पुल, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली व प्रयागराज जैसे जिलों की होगी गोरखपुर से कनेक्टविटी, पुल के निर्माण से गोरखपुर और प्रयागराज के बीच लगभग 80 किलोमीटर की दूरी हुई कम, CM योगी के दौरे को लेकर अम्बेडकरनगर प्रशासन जगह-जगह साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर है.

दो दिन पूर्व अगवा सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक का शव बोरे में उतराता नहर में मिला

 गोंडा। कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव कोचवा के घुचुवापुर से दो दिन पूर्व देर रात अपहृत सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक राम सेवक की बदमाशों ने हत्या कर दी. बुधवार देर शाम फरेंदा शुक्ल गांव के पास नहर में बोरे में बंद उनका शव उतराता मिला. पुलिस के साथ ही एसओजी परिजनों से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

                                                      संकेतिक तस्वीर  Photo: Google India
बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ककरहा रानियापुर गांव निवासी रामसेवक गन्ना सहकारी विकास समिति मैजापुर में गन्ना पर्यवेक्षक थे. वह वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे. कौड़िया थाना क्षेत्र के घुचुवापुर कस्बे में भी उन्होंने एक आवास बना रखा था. जिसमें उनका बेटा प्रवीण कुमार तिवारी दुकान करता है.

रामसेवक दुकान की रखवाली के लिए रात में दुकान पर ही सोते थे.15 अगस्त की रात करीब दस बजे वह सोने के लिए दुकान पर पहुंचे. वहां से रात 11 बजे बजे खेत देखने गए थे. जहां उनका बेटा खेत की रखवाली कर रहा था. वहां बेटे से दुकान पर जाने के लिए कहकर निकले थे.
मगर वह दुकान पर नहीं पहुंचे. प्रवीण के मुताबिक उसके पिता के मोबाइल फोन से देर रात एक अनजान व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि उनका अपहरण कर लिया है. पिता की रिहाई के बदले उसने 11 लाख रुपये फिरौती मांगी. प्रवीण की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.
बुधवार सुबह एसपी आकाश तोमर एसओजी, डॉग स्क्वाएड व सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना कर कौड़िया थानाध्यक्ष मदनलाल गौतम को जल्द से जल्द वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए. एसपी ने एसओजी समेत प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार चितवन कुमार को भी वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए.
पुलिस की पड़ताल के दौरान बुधवार देर शाम खरगूपुर थाना क्षेत्र के फरेंदा शुक्ल गांव के पास सरयू नहर में एक बोरा उतराता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो उसमें शव मिला. प्रवीण ने शव की शिनाख्त पिता राम सेवक के रूप में की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका. हत्या के पीछे गोंडा समेत बहराइच जनपद में राम सेवक के संपर्कों को पुलिस व एसओजी खंगालने में जुटी है.
सेवानिवृत्त गन्ना पर्यवेक्षक राम सेवक तिवारी की हत्या के इरादे से ही बदमाशों ने उनका अपहरण किया था. फिर हत्या करके शव सरयू नहर में फेंक दिया। इधर, पुलिस अपहरण मानकर राम सेवक की तलाश करती रही. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से अपहरण के बाद फिरौती में 11 लाख रुपये मांगे थे. इसी के चलते पुलिस अपहृत की तलाश में जुटी थी. मगर बदमाशों ने हत्या करके शव बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी.

निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सीडीओ ने रवि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

 मसकनवा गोंडा:  मुख्य विकास अधिकारी गोंडा गौरव कुमार ने जिले के बभनजोत ब्लाक में तैनात लेखा सहायक (मनरेगा) रवि कुमार जायसवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया।सीडीओ गोंडा ने बताया कि रवि कुमार के द्वारा विकास कार्यों को पारदर्शी,निष्पक्ष एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करते हुए.

                                                                Photo: Social Media

उनके उत्कृष्ट कार्य एवं विभाग के प्रति कृतज्ञता को देखकर उन्हें सम्मानित किया गया है।सीडीओ ने बताया कि ऐसे मौके पर अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित करने के बाद कर्मचारी और भी लगन से विभाग के प्रति कृतज्ञ रहते हैं।इस मौके पर संतकुमार उपायुक्त श्रम रोजगार,राघवेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम अधिकारी/खंड विकास अधिकारी,एपीओ उमेश वर्मा,सुरेश अहिरवार,लेखाकार संजीव कुमार सुधीर सिंह लेखाकार,मनीष श्रीवास्तव,राजकुमार मिश्रा,जे ई राकेश,विपिन चंद्र भारती,इंदल प्रसाद सहित अन्य अधिकारीयों ने बधाई ज्ञापित किया।

सीडीओ गोंडा ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी के सम्मान से नवाजा

Photo: Social Media
गोंडा। सीडीओ गौरव कुमार ने उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु जिले के छपिया ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम जी पाण्डेय को जनपद गोण्डा के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।विदित हो कि छपिया ब्लाक में श्याम जी पाण्डेय पिछले 2 वर्ष 11 माह से तैनात हैं।जिसमे उन्होंने तालागंज ग्रंट,सैजलपुर,दरियापुर,सेनानी ग्राम से मशहूर खजुरी, तेंदुआरानीपुर, रानीजोत सहित अन्य ग्रामों में अपने उत्कृष्ट कार्य से जिले के अधिकारियों का दिल जीता।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना निदेशक,उपायुक्त एनआरएलएम,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

लाल सेना: आजाद हिन्द फौज की तर्ज पर बनी ‘लाल सेना’ के क्रांतिवीरों को चंबल फाउंडेशन द्वारा याद किया गया

 इटावा: चंबल-यमुना के दोआबा में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आजाद हिन्द फौज की तर्ज पर बनी ‘लाल सेना’ के क्रांतिवीरों को चंबल फाउंडेशन द्वारा याद किया गया। फाउंडेशन द्वारा लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में तिरंगा यात्रा निकालकर उनके समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लाल सेना का पहला छापामार केंद्र बसरेहर ब्लाक के लोहिया गांव में आजादी आंदोलन के महानायको का स्मरण किया गया।

इस अवसर पर चंबल क्षेत्र में पेड़ों को बचाने के लिए 'लाल फीता अभियान' के तहत पेड़ों को तनों पर लाल फीता बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लोगों द्वारा लिया गया। इस मुहिम को लगातार औरैया, इटावा, बाह, जालौन, भिंड, मुरैना और धौलपुर में और गति दी जानी है। चंबल की बागी परंपरा में पेड़ों के योगदान को समझा जाना बहुत जरूरी है। इन्ही पेडों की छाँवों में कितने ही क्रांतिकारियों और बागियों ने पनाह ली है।

चंबल क्षेत्र में गुमनाम आजादी के योद्धाओं की कीर्ति रक्षा के लिए सक्रिय संगठन चंबल फाउंडेशन ने लोगों से अपील है कि यदि चंबल की गौरवशाली संस्कृति को बचाना है तो यहां के पेड़ों और पर्यावरण को बचाना निहायत जरूरी है। आजादी की हीरक जयंती के वर्ष में क्षेत्र के हरेक व्यक्ति को लाल फीता अभियान में बढ़चढ़कर भागीदारी करनी होगी ताकि पेड़ों को बचाया जा सके। पेड़ों को बचाने से ही मानव सभ्यता भी बच सकेगी।

इस अवसर पर बैचे लाल, चंद्रवीर सिंह चौहान, डॉ. कमल कुशवाहा, विजय बहादुर, डॉ. शाह आलम राना, बलवीर, मुहम्मद शकील खां, जीतू पाल, प्रेमचंद बाथम, बंटू चौहान, दिनेश सिंह, सर्वेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

यात्रा निकालकर लोगों को दिलाया घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प

रिपोर्ट- मैराज शेख

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस कर्मियों सहित हथियागढ़ की जनता ने ग्राम पंचायत भर में तिरंगा यात्रा निकालीं। 


शासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको लेकर जिले भर में कई गतिविधियां की जा रही हैं। इसके तहत शुक्रवार को हथियागढ़ ग्राम पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि मनीष पांडेय के अथक प्रयास से हथियागढ़ पुलिस प्रशासन व हथियागढ़ की जनता ने तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा श्री हनुमान गढ़ी चौराहे से श्री राम चौराहे से शुरू होकर बाजार होते हुए पोखरा मंदिर पर खत्म हुई। इसमें हथियागढ़ प्रधान  प्रतिनिधि मनीष पांडेय,प्रधान अरविंद शर्मा, उपनिरीक्षक अरुण गौतम व भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता एवम् भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता के साथ अन्य सभी युवा साथी मौजूद रहे।

सोमवार, 8 अगस्त 2022

तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण हुआ पूरा

 

मसकनवा- गोंडा। तीन दिवसीय सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ. कैपेसिटी बिल्डिंग सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट टीचर ट्रेनिंग के द्वितीय बैंच के द्वितीय दिवस जिला  का हुआ आगमन. प्रशिक्षण में 44 प्रशिक्षु उपस्थित थे। प्रशिक्षुओं को जेण्डर स्टीरियोटाइप पर विस्तृत चर्चा की और कहा सभी को प्रशिक्षण से सीखना चाहिये, और सीखकर, विद्यालय स्तर धरातल पर ले जाना चाहिये. प्रशिक्षण सन्दर्भदाता श्रीमती विनीता कुशवाहा, सुश्री रोशनी रस्तोगी ने प्रशिक्षण में लिंग और जेण्डर की समझ पर चर्चा करते हुए। जेण्डर स्टीरियोटाइप क्या है और उसकी पहचान कैसे की जाये. सामाजिकता व रूढ़ियों की चुनौतियां और प्रचलित अवधारणा पर विस्तृत चर्चा की गयी. स्त्री और पुरुष के बाह्य आदर्श रुप पर समझ विकसित करते हुए आदर्श रुप की धारणा कहां से उत्पन्न होती है और समय के साथ कैसे बदलती है और विज्ञापन में दिखाई जाने वाली छवि को मीडिया द्वारा आदर्श रूप में प्रस्तुत किया जाता है। सुन्दरता से सम्बंधित धारणाओं को खारिज करते हुए बच्चों में स्वयं के रंग रूप में गर्व महसूस करने हेतु प्रेरित करना. प्रशिक्षण में आधाफुल 6 कॉमिक्स बुक पर चर्चा की गयी. बुक के नाम खजाने का नक्शा जिसमें लिंग सम्बन्धी रूढ़ियां पर चर्चा की गई.  बदलीपुर के चीते में आदर्श रुप, फिल्म स्टार का अपहरण में मीडिया के आदर्श रुप चर्चा है और गायब हाथी में रुप रंग की तुलना को समझया गया,खतरे में बदली पुर में शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को संबोधित किया गया है और छठी कॉमिक्स बोलती चट्टान में सभी को समाज में परिवर्तन लाना है इसपे विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के 8 राज्यों में किशोरों और किशोरियों में उसके शरीर के प्रति आत्मविश्वास, आत्मसम्मान और हानिकारक जेण्डर नॉर्मस के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना है यह एक साक्ष्य आधारित मॉडल पर बनाया गया है यह कार्यक्रम लिंग संबंधी रूढ़ियों, आदर्श रूप, मीडिया में आदर्श रूप, रूप रंग की तुलना को समझना और शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को समझने और उन्हें चुनौती देने पर केंद्रित है. यह प्रक्रिया आपको बॉडी कॉन्फिडेंस चैंपियन बनाने में मदद करेगी. प्रशिक्षण में पुरूषोत्तम मिश्रा, अतुल मालवीय, रामप्रकाश द्विवेदी, विष्णु देव शुक्ला, कमलेश, गीता देवी , ओम प्रकाश पांडेय , अमरेन्द्र पांडेय, बलराम वर्मा ए आर पी उपस्थित रहे.

प्रेमी की हत्या मामले में मां व प्रेमिका गिरफ्तार, गला दबाकर की थी हत्या

 


गोण्डा। जनपद के थाना छपिया क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे के पांच आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्थानीय थाना में बीते 05 अगस्त को को भगवान प्रसाद पुत्र चिन्नन ग्राम पंचायत नरैचा के मजरा छोटका पुरवा थाना छपिया के बेटे की हत्या किए जाने के मामले में तहरीर दी थी. जिसमे आरोप लगाया था कि उनके लड़के सनोज का नौडिहवा गड़रही की रहने वाली एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध था. शव मिलने के एक दिन पहले लड़की ने फोन करके उनके लड़के को मिलने बुलाया था. जहां पर लड़की व उसके परिजनों द्वारा मेरे लड़के की हत्या कर शव को गन्ने के खेत मे छिपा दिया गया है. पुलिस ने तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. थाना छपिया पुलिस ने घटना के दो आरोपियों प्रेमिका व उसकी मां  को हत्या व शव को छुपाने के जुर्म गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त में नही आ सके हैं.

सोमवार, 1 अगस्त 2022

सड़क खराब होने से ग्रामीण परेशान‚ समाजसेवी ने की CM से शिकायत

 छपिया (गोंडा) ग्राम फूलपुर की यह सड़क सिर्फ कहने को पक्की सड़क है। सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर व बड़े-बड़े गड्ढे ही हैं। जिसमें बरसात का पानी भर जाने से अवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग से सिसई रानीपुर, चुवाड़गाव आदि गांवों के लोगों का आना-जाना है। फूलपुर की यह सड़क सिसई रानीपुर,

चुवाड़ गांव अन्य गांवों को बभनान,गोण्डा,बस्ती ,हरैया, अयोध्या आदि महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ती हैं। यह पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। वहीं बारिश के चलते पूरा सड़क ही नाले में तब्दील हो जाता है। सड़क पर कीचड़ होने से लोग बाइक व साइकिल लेकर गिर जा रहे है जिससे वो चोटिल हो जाते है। इस मार्ग से सैकड़ो बच्चे रोज विद्यालय व महाविद्यालय पढ़ने जाते है। इस समय सड़क पर पानी भर जाने से स्कूली छात्र व छात्राएं गिरकर या गाड़ियों के छीटें मारने से उनका ड्रेस खराब हो जाता है। सबसे ज्यादा समस्या पैदल जाने वाले लोगों को हो रहा है। इस गंदे पानी के अंदर से होकर जाना इनकी मजबूरी है। इस समस्या पर गोंडा के भाजपा जिला कार्यसमित सदस्य सत्यम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा ने बताया कि इस शिकायत मुख्यामंत्री पोर्टल पर की है। साथ ही इस कि शिकायत लोक निर्माण मन्त्री लखनऊ, उत्तर  प्रदेश से भी की है।

सत्यम मिश्रा ने बताया कि इस सड़क ‌की यह हालत लगभग 4 व 5 साल से ऐसी ही है। यदि ऐसे ही रहा तो आवागमन ठप होने की आशंका है।

16वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ऐतिहासिक रहा आयोजन

  अवाम का सिनेमा - कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन - अन्य कई कार्यक्रम भी हुए आयोजित अयोध्याः काकोरी एक्शन के महानायक पं. राम प्रसाद ‘बिस्म...